बैकुंठपुर: कोरिया वन मंडल के बैकुंठपुर परिक्षेत्र में साही को मारकर खाने की तैयारी कर रहे 3 आरोपियों को पकड़ा गया, जेल भेजा गया
साही को मारकर खाने की थी तैयारी, 3 आरोपी पकड़ाए, जेल भेजे गए कोरिया वन मंडल के बैकुंठपुर परिक्षेत्र में वन रक्षक मनोज एक्का की सक्रियता से वन्यजीव शिकार पर बड़ी कार्रवाई की गई है। टेमरी बीट में श्याही को मारकर उसका मांस पकाने की तैयारी की सूचना मुखबिर के जरिए मिली, जिसके बाद परिक्षेत्राधिकारी ने तुरंत टीम गठित कर मौके की घेराबंदी करवाई। दबिश के दौरान टीम