बरूराज मोतीपुर: महना चौक पर जमीनी विवाद में सगे भाई के परिजनों ने लोहे के सरिए से मारकर किया जख्मी
मोतीपुर थाना क्षेत्र के महना चौक पर आज रविवार को 3:00 बजे के लगभग भूमि विवाद को लेकर सगे भाई के परिजनों ने सुरेश कुमार गुप्ता को लोहे के सरिया से मार कर जख्मी कर दिया है। वही जख्मी को इलाज के लिए मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया है ।तथा बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर skmch रेफर कर दिया ।तथा कार्रवाई करने को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया है।