गौंची: फरीदाबाद वाईएमसीए चौक पर तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराई, भयंकर दुर्घटना
फरीदाबाद वाईएमसीए चौक पर तेज रफ्तार में आ रही बस का डिवाइडर से टकराकर हुआ भयंकर एक्सीडेंट मौके पर छोले कुलचे की रेडी वाले को भी मारा टक्कर मौके पर टक्कर मार कर बस चालक हुआ भी उसे नजदीकी अस्पताल में रहडी वाले और बस चालक को अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती आपको बता दे घनी मत रही कि किसी की जान माल को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है