हुज़ूर: एयरपोर्ट रीवा में 72 सीटर विमान से आने-जाने वाले यात्रियों का गुदुम बाजा शैला नृत्य से स्वागत किया गया
एयरपोर्ट रीवा में आयोजित समारोह में 72सीटर विमान से आने वाले और जाने वाले यात्रियों का गुदुम बाजा शैला नृत्य से स्वागत किया गया। आज दिनांक 10 नवंबर 11:00 रीवा एयरपोर्ट विंध्यवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन 72सीटर विमान के शुभारंभ अवसर पर प्राचीन संस्कृति गुदुम बाजा शैला नृत्य के द्वारा आए हुए लोगों का किया गया स्वागत गुदुम बाजा और शैला नृत्य आकर्षण का रहा केंद्र