चौरीचौरा: आरएसएस की सौवीं वर्षगांठ पर निकाला गया पथ संचालन
राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सौ वीं वर्षगांठ पर बुधवार को चौरी चौरा क्षेत्र बस स्टैंड से मुंडेरा बाजार सनातन धर्म भवन तक पथ संचलन किया गया। इस दौरान जगह जगह लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का स्वागत किया।स्वयं सेवक गणवेश धारण कर हाथों में लाठी लिए थेऔर भारत माता के जयकारों से गूंजामान था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक रमेश रहे।