अगिआंव: 14 के बाद कई की गायब होंगी 'मूंछ', तो कई के बदलेंगे 'नाम', अपने-अपने नेताओं की जीत की ठोक रहे ताल
अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी परिणाम को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता है। गड़हनी बाजार की चाय दुकानों से लेकर गांवों के चौक-चौराहों तक इन दिनों सिर्फ एक ही चर्चा गर्म है- कौन जीतेगा और कौन हारेगा।चुनावी समीकरणों का आकलन इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि समर्थकों के बीच अजब-गजब शर्तें तक लग रही हैं।कुछ समर्थक पैसे की शर्त लगा रहे हैं तो कई उत्साह में इससे