कासगंज: नगला पॉपी गांव में सांप के काटने से किसान की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पूरा मामला अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला पॉपी का है। जहां रहने वाले 50 वर्षीय लेखराज सरसों के खेत में पानी लगा रहे थे। इसी दौरान खेत में मौजूद एक सांप ने लेखराज को काट लिया। सांप के काटने से लेखराज की मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।