बारां में अंजुमन सदर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मोहम्मद शाहिद उर्फ मन्नू पठान ने चुनावी मुकाबले में भारी बहुमत के साथ शानदार जीत दर्ज की है। कुल 29 मतों में से 1 मत अमान्य घोषित हुआ, जबकि 28 वैध मतों की गिनती में मन्नू पठान को 16 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सद्दाम हुसैन अंसारी को 7 वोट, जबकि मोहम्मद असलम को पांच वोट मिले।