बड़वानी: बड़वानी में खराब सड़कों को लेकर कांग्रेस नेता व पार्षदों ने दिया सांकेतिक धरना, जानकारी देने की मांग
बड़वानी में नगर पालिका के खिलाफ कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष और पार्षदों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा निर्माण कार्यों की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है और भेदभाव किया जा रहा है, जानकारी अनुसार खराब सड़कों को लेकर नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव ने आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा निर्माण को लेकर नाराजगी जाहिर की है।