गांव माऊ खेड़ी में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अर्जुन पिता शंकर लाल निवासी माऊ खेड़ी को अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा उसके पास से एक प्लास्टिक की थैली में 30 क्वार्टर देसी मसाला शराब बरामद की गई शराब की कीमत ₹3000 आई गई है, पिपलोदा पुलिस द्वारा अर्जुन के ऊपर आबकारी अधिनियम 34 में प्रकरण दर्ज।