हथुआ: हथुआ प्रखंड के सेमराव में महावीरी मेले में उमड़ी भारी भीड़, दो अखाड़ों ने दिखाया दमखम
रविवार की दोपहर 3 बजे से रात तक चलने वाला सेमराव के मैदान में महावीरी मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दो अखाड़ा समितियों द्वारा आकर्षक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। पूरे आयोजन के दौरान माहौल उत्साहपूर्ण रहा।