पताही: रत्नशायर के रमाकांत साह हत्याकांड में फरार हत्यारोपी के पिता को मृतक के परिजनों ने पकड़कर बनाया बंधक
पताही थाना क्षेत्र के नोनफरवा पंचायत के रतनसायर निवासी रमाकांत साह हत्या कांड मामले में फरार अभियुक्त नोनफरवा निवासी राजू कुमार के पिता प्रेम शंकर साह को मृतक के परिजनों द्वारा रविवार को पकड़ कर बंधक बना मारपीट किया गया। बंधक को छुड़ाने हेतु सुचना पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी को मृतक के परिजनों द्वारा हल्ला हंगामा कर भगा दिया गया।