बरकागाँव: अडानी कॉल ब्लॉक के विरुद्ध 7 नवंबर को महापंचायत, लोगों को किया जा रहा जागरूक
प्रखंड के ग्राम हरली हाई स्कूल बुध बाजार में आगामी 7 नवंबर को अदानी कोल ब्लॉक के विरोध में हो रहे महापंचायत को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को सांढ पंचायत के पूर्व मुखिया सह ग्राम सांढ के अध्यक्ष कार्तिक महतो के अध्यक्षता में महावीर मंदिर सांढ में बैठक का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ होरम गांव में भी ग्रामीणों के संघ बैठक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ग्राम