नागौद: सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा की मौजूदगी में सिंहपुर में 'बोट चोर गद्दी छोड़' नारे के साथ हस्ताक्षर अभियान
Nagod, Satna | Sep 30, 2025 जिला कांग्रेस पार्टी के नवागत अध्यक्ष व सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य व रैगाव विधान सभा की पूर्व विधायक कल्पना वर्मा,महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव वंदना बागरी,व पूर्व विधायक के छोटे पुत्र कांग्रेस नेता देवराज बागरी, की मौजूदगी में हस्ताक्षर अभियान की हुई सुरुआत।इस दौरान सतना विधायक की मौजूदगी में कस्बे में निकाली गई रैली।