नोखा: नोखा प्रखंड और नगर परिषद में अक्षय नवमी के अवसर पर आंवला के पेड़ के नीचे पूजन किया गया, प्रसाद का वितरण भी किया गया
Nokha, Rohtas | Oct 30, 2025 नोखा प्रखंड नगर परिषद में अक्षय नवमी के अवसर पर आंवला पेड़ की पूजा की गई और उसके नीचे प्रसाद का बनाकर के वितरण किया गया। पंडितों द्वारा पूजा अर्चन की गई। यह गुरुवार को 3:00 बजे तक पूजन किया गया।