झाबुआ: झाबुआ जिले में ग्रामीणों को नशा मुक्ति एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रति किया जागरूक
Jhabua, Jhabua | Dec 2, 2025 मंगलवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार तथा सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक पंकज साँवले के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों पर विभागीय योजनाओं एवं नशा मुक्ति के संबंध में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी गई एवं उन्हें जागरूक किया गया।