करेली: करेली नगरपालिका के अधिकारी श्रीकांत पाठक ने किया फटाका दुकानों का निरीक्षण
आज शनिवार को 6 बजे करेली नगर पालिका टीम द्वारा स्थानीय हरि विष्णु कामथ स्टेडियम में अस्थाई फटाका बाजार का निरीक्षण किया।जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री श्रीकांत पाटर जी,सहायक राजस्व निरीक्षक श्री राजकुमार जाटव जी,सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।