गुरूर: ग्राम कोलिहामार में नहर किनारे युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
Gurur, Balod | Sep 21, 2025 घटना स्थल पर मिले मोटरसाइकिल के नंबर को देखकर मृतक की पहचान ग्राम फागुनदाह निवासी 27 वर्षीय पुष्पेंद्र साहू के रूप में की। पुष्पेंद्र साहू पीओपी का काम करता था, उनके पिता का 25 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है, छोटा भाई पंकज साहू विकलांग है, ऐसे मे मृतक ही घर की सारी जिम्मेदारी उठा रहा था, मृतक पुष्पेंद्र साहू को शनिवार की दोपहर में अंतिम बार देखा गया था।