बख्शी का तालाब: किसानों को मिलेगा बढ़ा हुआ मुआवजा, बीकेटी विधायक की सीएम योगी से मुलाकात के बाद बढ़ीं उम्मीदें
लखनऊ के बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने नैमिष नगर योजना में किसानों को अलग-अलग दर पर मिले मुआवजे को लेकर सीएम योगी से मुलाकात की। विधायक ने बताया कि एक ही योजना में 81 लाख और 1.25 करोड़ प्रति हेक्टेयर का अंतर है। सीएम ने किसानों के हित में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उम्मीद है एलडीए अब मुआवजा दरों में संशोधन कर बढ़ा हुआ मुआवजा देगा।