बांके बाज़ार: 78 साल बाद भी बनकट गांव में नाली-गली नहीं, लोगों में आक्रोश
बाँके बाजार प्रखंड के बनकट गांव की तस्वीर आज भी वही है, जैसी शायद आज़ादी से पहले थी। 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव में न तो पक्की नाली बनी और न ही गली। नतीजा यह है कि बारिश हो या गर्मी, गांव की गलियाँ कीचड़ से पट जाती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से अब तक कई बड़े नेता चुनकर गए—बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व विधानस