चायल: एसपी के निर्देश पर देर रात मूरतगंज चौराहे पर थाना प्रभारी ने किया पैदल गश्त, व्यापारियों को दिलाया भरोसा
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज चौराहे पर थाना प्रभारी शशिकांत मिश्र ने पुलिस बल के साथ कौशांबी।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में शुक्रवार की रात नव बजे पैदल गश्त कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की गई।उन्होंने अराजक तत्वों को चेतावनी दी कि अपराध से दूर रहें, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।