चास: बोकारो में अपराधियों की खैर नहीं, पुलिस को मिली रक्षक राइडर बाइकें, 112 पर कॉल करते ही पुलिस पहुंचेगी
Chas, Bokaro | Sep 15, 2025 बोकारो जिले में अब अपराधियों की खैर नहीं है।बोकारो पुलिस को रक्षक राइडर बाइकें सोमवार को दिया गया है।समय लगभग साढ़े पांच बजे बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने हरा झंडा दिखाकर रक्षक राइडर बाइकें को रवाना किया है।सभी बाइकें पर 112 लिखा हुआ है।इस नंबर पर कॉल करते ही तुरंत पुलिस पहुचेगी।अब पुलिस को संकीर्ण गलियों-मोहल्लों मे मिनटों में पेट्रोलिंग टीम पहुंचेगी।