इटाढ़ी: इटाढ़ी में ठोरा नदी तट पर छठ महापर्व के लिए छठ घाट को समतल करने का कार्य शुरू
Itarhi, Buxar | Oct 20, 2025 इटाढ़ी नगर पंचायत क्षेत्र स्थित इटाढ़ी ठोरा नदी तट पर छठ पर्व को देखते हुए छठ घाट की साफ-सफाई और समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। जेसीबी मशीन लगाकर घाट की मिट्टी को काटकर बराबर किया जा रहा है। चेयरमैन संजय पाठक के पहल पर त्वरित रूप से शुरू कराया गया है, ताकि आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।