डुमरी: दीपावली पर बोरवाचातर में 4 माह बाद आई बिजली, BJP नेता सुरेन्द्र कुमार ने नए ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन
Dumri, Giridih | Oct 20, 2025 रोशनाटुंडा पंचायत के आदिवासी बहुल गांव बोरवाचातर में भाजपा के स्थानीय नेता सुरेन्द्र कुमार ने नए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।गांव को रोशन कर उन्होंने आदिवासियों संग मनाई दीपावली। गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर 4 महीना पूर्व जल गया था,जिसकी सूचना मिलने पर उपलब्ध ट्रांसफार्मर का उद्घाटन BJP नेता ने किया।ग्रामीणों में खुशी देखी गई।