रोहट: ओम बन्ना के पास लाइन के नीचे नए पोल बदलने के कारण क्षेत्र में दो घंटे से अधिक समय से बिजली रही गुल
Rohat, Pali | Oct 14, 2025 ओम बन्ना के पास लाइन के निचे नए पोल बदलने के चलते क्षेत्र में दो घटे से अधिक समय से बिजली गुल रही। रोहट और ढाबर gss से जुड़े सभी गांवो मे बिजली बंद रही बिजली नहीं आने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देर शाम विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।