महनार: नगर परिषद क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों से लैस, 21 प्रमुख स्थानों पर कैमरे लगे, निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित
महनार नगर परिषद क्षेत्र में अब सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को और मजबूत किया गया है। नगर परिषद क्षेत्र के कुल 21 प्रमुख स्थानों पर हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मदद से नगर की गतिविधियों पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा सकेगी।सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज की निगरानी के लिए नगर परिषद कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है।