निवाड़ी: ओरछा तहसील में निर्वाचन संबंधी SIR का काम 100% पूरा, सुपरवाइजर और BLO टीम सम्मानित
Niwari, Niwari | Dec 2, 2025 ओरछा तहसील के अंतर्गत निर्वाचन संबंधी SIR का कार्य तीन गांव में शत प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है बताया गया है कि माजरा,बनगाय और मडोर पश्चिम क्षेत्र की टीम ने 100% कार्य कर एक मिसाल कायम की है। जिसको लेकर ओरछा तहसीलदार सुनील बाल्मिक ने एक सम्मान समारोह आयोजित किया और सभी को फूल मलाये पहनाकर सम्मानित किया जिसमें कई अधिकारी मौजूद रहे।