पानीपत: हरियाणा पुलिस के ऑपरेशन ट्रैकडाउन में 6000 अपराधी गिरफ्तार, सात जिलों से इनामी बदमाश पकड़े गए
हरियाणा पुलिस के राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन ट्रैक डाउन लगातार जारी है, 5 नवंबर से अब तक 1735 हार्डकोर क्रिमिनल और 4276 अन्य आरोपियों को मिलाकर कुल 6011 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 27 नवंबर को ही 79 खतरनाक अपराधियों और 297 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।