सौसर: सौसर में मक्का-कपास की समर्थन मूल्य पर खरीद न होने से किसानों का भारी प्रदर्शन
सौसर में किसानों का भारी जनसैलाब, मक्का-कपास की समर्थन मूल्य खरीद न होने पर प्रदर्शन सौसर में किसानों का आज शुक्रवार सुबह से शाम 4 30 बजे तक बड़ा आंदोलन हुआ, जिसमें किसानों ने मक्का और कपास समेत अन्य फसलों की समर्थन मूल्य से कम खरीदी के खिलाफ बाजार चौक पर एकजुट होकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। किसान कांग्रेस के नेतृत्व में किसानों ने गिरते दामों को लेकर धरना