देव: देव शीलाढ़ खुर्द गांव में रविवार को 4:00 बजे वीर लोरीक चौक का भव्य उद्घाटन होगा
मीडिया प्रभारी धीरज कुमार जानकारी देते हुए शनिवार को 9:49 में बताया कि देव प्रखंड के शिलाढ़ खुर्द गांव में रविवार को 4:00 बजे भव्य उद्घाटन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी शक्ति मिश्रा और समस्त सम्मानित जनता होंगे। भव्य उद्घाटन के लिए भव्य तैयारी की गई है। आयोजन को लेकर तैयारी भी जोर-सोर पर है।