कोरबा: आरक्षक की मौत की खबर से मची सनसनी, डॉक्टर ने NkH अस्पताल में पुनः किया मृत घोषित
Korba, Korba | Sep 28, 2025 कोरबा जिले में पदस्थ आरक्षक की शनिवार को हिरा घाट से मृत्यु हो गई थी जिसके बाद रविवार को अंतिम संस्कार की तैयारियां जोरों से थी इस बीच परिजनों को यह आशंका हुई कि सब अभी जिंदा है आनंद-पणन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तुरंत परेशान उपरांत शव को मृत घोषित कर दिया। पूरे घटनाक्रम में परिजनों में असमंजस की स्थिति बनी रही।