मधेपुर: सुन्दरबिराजित-फोकचाहा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, राजा जनक की धरती मिथिला का माहौल एनडीएमय हो गया है
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि राजा जनक की धरती मिथिला एनडीएमय हो गया है। ऐसा दिख रहा है कि बिहार में इसबार महागठबंधन यानि ठगबंधन का जनता सफाया कर देगी। एक तरफ महागठबंधन का परिवारवाद तथा एक तरफ एनडीए का राष्ट्रवाद है, फैसला आपका है।