रॉबर्ट्सगंज: दयानन्द साहित्य संस्थान ने सोनभद्र कचहरी परिसर में हिंदी दिवस पर साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया
दयानन्द साहित्य संस्थान की तरफ से सोनभद्र कचहरी परिसर में हिंदी दिवस पर रविवार दोपहर 2 बजे साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, वाणी वंदना व वाग्देवी के चित्र पर माल्यार्पण दीपदान पश्चात, ओज श्रृंगार की कवयित्री कौशल्या कुमारी चौहान ने दिनकर भूषण चंद की धार, और सरहद की निगहबान है हिंदी सुनाकर समसामयिक रचना से सबका मन मोह लिया। कवयित्री दिव्या राय भी मौजूद थीं।