रावतसर बार संघ के चुनाव शुक्रवार को आयोजित हुए जिसमें विनोद कुमार स्वामी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए मतदान के बाद मतगणना में विनोद कुमार स्वामी को 66 मत हुए नरेंद्र ढालिया को 56 मत मिले विनोद कुमार स्वामी 10 मतों से विजयी रहे। रावतसर बार संघ चुनाव के लिए जितेंद्र सिंह जोधा, राकेश कुमार भाकर व विनोद राहड़ को चुनाव निर्वाचन अधिकारी बनाया गया।