बहुत ही हृदय विदारक सड़क दुर्घटना चरही चौक में हुई है आज दिनाँक-05 जनवरी 2026 को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्राधीन चुरचू प्रखण्ड के चरही चौक में बहुत ही दुःखद सड़क हादसे में पंचायत बहेरा के ग्राम करीमगंज फुसरी निवासी मोहम्मद शाहजंहा शाह के पुत्र मो0 अनीश शाह उर्फ गुड्डू की सड़क हादसे में मौत हो गई है*, *हादसे के बाद मुख्य सड़क पर जाम लग गया।