मुरहू: मुरहू में गणपति का धूमधाम से विसर्जन, नम आँखों से दी विदाई
Murhu, Khunti | Sep 6, 2025 मुरहू में शनिवार को गणपति महोत्सव का धूमधाम से समापन किया गया. नगर भ्रमण के दौरान काफ़ी संख्या में भक्तजन शामिल रहे. बैंड की धून पर सभी नाचते गाते शोभायात्रा में शामिल हुए.