जलालपुर: विधायक राम अचल राजभर पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया गया
सोमवार को एक बजे विधायक राम अचल राजभर पर जमीन कब्जा करने का आरोप,पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार,पीड़ित का आरोप विधायक राम अचल राजभर अपने गुर्गों के साथ उसके घर पहुँच कर धमकाया,राम अचल राजभर के महाविद्यालय के बगल है पीड़ित राम भजन राजभर की जमीन,पीड़ित राम भजन राजभर का आरोप विधायक और उनके पुत्र संजय राजभर उसकी जमीन पर कब्जा कर बैनामा करने का बना रहे दबाव,,