मुशहरी: हरिसभा मध्य विद्यालय में खुला माँ दुर्गा का पट, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
आखिर इंतजार की वो घड़ी खत्म हुई, जिसका श्रद्धालु भक्तों को कई दिनों से इंतजार था। पूजा पंडालों में मां के पट खुलते ही मां के जयकारे से वातावरण गूंज उठा हरिसभा चौक स्थित हरिसभा मध्य विद्यालय में रविवार को माता का पट खुल गया.. हरिसभा दुर्गा पूजा कमेटी की प्रतिमा का प्रधान पुरोहित सुकांत बनर्जी ने बताया कि बंगाली विधि से पूजा की गई। माता का न