बाराहाट: एसडीपीओ ने पंजवारा थाने का किया निरीक्षण, मामलों के निपटारे का दिया निर्देश
Barahat, Banka | Nov 30, 2025 बौसी एसडीपीओ इंद्रजीत बैठने रविवार करीब 5:00 बजे पंजवारा थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना अध्यक्ष चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को कांडों के निष्पादन, फरार वारंटी की गिरफ्तारी सहित अन्य दिशा निर्देश दिया। एसडीपीओ ने शराब एवं बालू माफिया पर नकेल कसने का भी निर्देश दिया। थाना परिसर में साफ सफाई सहित अन्य विधि व्यवस्था की भी जानकारी ली।