हुसैनाबाद: अंबेडकर चेतना परिषद की अनोखी पहल: हर रविवार को संविधान की प्रस्तावना का होगा सामूहिक वाचन
हुसैनाबाद में अंबेडकर चेतना परिषद संगठन के तत्वावधान में रविवार को सुबह करीब 7बजे अंबेडकर चौक, हुसैनाबाद में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के तहत अब से प्रत्येक रविवार सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा के समक्ष भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया जाएगा।