मैहर: मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के प्रयास से अंधरा तोला निवासी के परिवार को मिली सहायता राशि
ज्ञात हो कि नवरात्रि के शुरुआती दिनों में देवीधाम में एक घटना घटित हुई थी जिसमें अंधरा टोला निवासी सुनील चौधरी की दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसमें मृतक के परिवार ने मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी को ज्ञापन सौप मदत की गुहार लगाई थी। विधायक श्री चतुर्वेदी के प्रयासों से सोमवार के दिन मृतक के परिजनों को 35000 रु की मिली सहायता राशि।