बालाघाट: शिक्षा में सुधार के लिए निरीक्षण अभियान जारी, डीईओ ने धनसुआ, जागपुर व अन्य स्कूलों का किया अकादमिक निरीक्षण
शिक्षा गुणवत्ता सुधार को लेकर 29 नवंबर को शाम करीब 4 बजे जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. उपाध्याय ने शासकीय स्कूल धनसुआ, जागपुर, टेकाड़ी, आवलाझरी और बोदा का अकादमिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम, प्रायोगिक कार्य समय पर कराने, विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने और शैक्षणिक योजना को मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।