अलीराजपुर: छोटी खट्टाली मे कीचड़ भरा रास्ता,बारिश मे ओर बिगड़ जाते हालात,ग्रामीणो ने कहा,स्कूल,अस्पताल पहुंचना मुश्किल।#jansamsya
आलीराजपुर जिले के छोटी खट्टाली गांव के ग्रामीण कई सालों से खराब और कीचड़ भरी सड़क की समस्या से परेशान हैं। जो क्षेत्र के ग्रामीणजनों लिए लंबे समय से एक बड़ी जन समस्या बन चुकी है। ग्रामीणों ने बुधवार शाम 7:00 बजे जानकारी देते हुए बताया, बारिश के मौसम में हालात और भी खराब होजाते हैं, जिससे हम ग्रामीणों का जीवन मुश्किल हो गया है।