दरभा: बस्तर सांसद और दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप ने गृहमंत्री अमित शाह को बस्तर दशहरा में शामिल होने का दिया न्यौता
Darbha, Bastar | Sep 19, 2025 बस्तर सांसद महेश कश्यप ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से भेट कर उन्हें बस्तर दशहरा में सम्मिलित होने हेतु औपचारिक निमंत्रण दिया।इस अवसर पर दशहरा समिति के मांझी-चालकी सदस्य एवं मेंबरिन के साथ उपस्थित थे। साथ ही गृह मंत्री को माँ दंतेश्वरी की पवित्र छवि भी भेंट की गई।सांसद महेश कश्यप ने कहा कि मुरिया दरबार की यह परंपरा रियासत काल से चली आ रही है।