भीमपुर: भीमपुर बस स्टैंड पर यातायात प्रभावित, नगरवासियों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की
Bhimpur, Betul | Nov 2, 2025 भीमपुर के मुख्य बस स्टैंड पर आए दिन यातायात प्रभावित होता है जिससे घंटों लोगों को वहानो के जमघट का सामना करना पड़ता है। वहीं नगरवासियों ने बताया कि मुख्य बस स्टैंड पर दुकानों के सामने खड़े वहानो और व्यापारीयों द्वारा किए अतिक्रमण से आए दिन यातायात प्रभावित हो जाता है जिससे आम नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तहसीलदार से अतिक्रमण हटाने की मांग कि।