गोहद: गोहद के वार्ड 17 में घर के बगीचे से 5 फीट लंबा काला नाग निकला, सर्प मित्र ने सुरक्षित जगह छोड़ा
Gohad, Bhind | Sep 17, 2025 वार्ड 17 गोहद में एक घर के बगीचे में बुधवार को लगभग 5 फीट लंबा काला नाग निकला।जो सूचना मिलने पर सर्प मित्र बाबा पंडा ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू करके बाहर निकाला।और सुनसान एवं सुरक्षित जगह पर आजाद कर दिया। हालांकि घर में काला नाग देखते ही लोग दहशत में आ गये। लेकिन समय पर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।