कोडरमा: ऑपरेशन विलेप: रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा ने आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन से लकड़ी ज़ब्त की
कोडरमा-गुरपा रेलखंड में लकड़ी के अवैध परिवहन पर रोक हेतु 02.11.2025 को ऑपरेशन विलेप चलाया गया। वन विभाग व RPF की संयुक्त टीम ने आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन (13553 अप) में चेकिंग के दौरान कोचों से लगभग 750 किलोग्राम कच्ची लकड़ी बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत ₹6000 है। लकड़ी लावारिस पाई गई और वन विभाग को सुपुर्द की गई। अभियान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.