गोहाना: गंगाणा गांव में किसान से साइबर ठगों ने साले की आईडी हैक कर ₹7.60 लाख की ठगी की
Gohana, Sonipat | Sep 28, 2025 गंगाणा गांव के एक किसान से साइबर ठगों ने अमेरिका में गए उसके साले की आई.डी. हैक करके 7.60 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ने किसान को अमेरिका में दिक्कत होने व उसके पास रुपए भेजने के नाम पर झांसे में लिया। इसके बाद उससे अलग-अलग 13 खाता नंबरों में राशि डलवा दी। किसान को उसके साले की आई.डी. हैक होने और स्वयं से धोखाधड़ी की जानकारी बाद में पता लगी।