सैलाना: सैलाना बायपास रोड पर पुलिसकर्मी बताकर 2 बदमाशों ने एक व्यक्ति से लाखों के सोने के आभूषण ठगे, तलाश जारी
Sailana, Ratlam | Oct 22, 2025 जिले के सैलाना में बायपास रोड पर आज बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग दो बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए के सोने के आभूषण ठग लिए। बदमाशों ने व्यक्ति से असली सोने की चेन और अंगूठी उतरवाई और बातों में उलझाकर उन्हें नकली आभूषणों से बदल दिया। जब तक पीड़ित को पता चलता जब तक बदमाश फरार हो चुके थे। लूटे गए आभूषणों की कीमत करीब चार लाख र।