एक 27 वर्षीय विवाहिता की पति सहित ससुराल वालों ने कथित तौर पर हत्या कर शव को लापता कर दिया। घटना प्रखंड के भेजा थाने के दलदल गांव में शनिवार को घटित हुई है। इस संबंध में मृतका के पिता दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाने के लगमा गांव निवासी भोला महतो ने भेजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।